अग्निपथ योजना के विरोध को कांग्रेस और राजद की साजिश बताया

खबर सुने

अग्निपथ योजना के विरोध को कांग्रेस और राजद की साजिश बताया,अश्वनी चौबे केंद्रीय राज्यमंत्री हरिद्वार

केंद्रीय खाद्य और सर्वजनिक वितरण केंद्रीय राज्यमंत्री अश्वनी चौबे ने अग्निपथ योजना के विरोध को कांग्रेस और राजद की साजिश बताया है। उन्होंने कहा की ये पार्टियां अग्निपथ के विरोध मे युवाओं और छात्रों को भड़का कर हिंसा और आगजनी करवा के अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। मगर उनके राजनीतिक मंसूबे सफल नहीं होंगे। आज हरिद्वार एक कार्यक्रम मे पंहुचे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा की बिहार हमेशा से ही अहिंसा का सन्देश देने वाली भूमि रही है। और वंहा पर अग्निपथ के विरोध मे हिंसा और आगजनी बेहद चिंतजानक है। छात्रों और युवाओं के कंधे पर बंदूक रख कर विपक्षी दल कांग्रेस और राजद अपनी राजनितिक रोटियां सेंक रहे है। उन्होंने छात्राओं और युवाओ से अपील की है। की वह हिंसा और आगजनी का रास्ता नहीं चुने और अग्निपथ को न लेकर किसी के बहकावे मे नहीं आये। उन्होंने युवाओ से कहा की वह देश के पीएम पर भरोसा रखे। सरकार आपके साथ है। और इस योजना से युवाओं का भविष्य बहुत उज्जवल होगा। उन्होंने कहा की सेना के बाद अग्निवीरों को सम्मानपूर्व जीवन सहित प्राथमिकता के साथ अनेक अवसर मिलेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.