अवैध अतिक्रमण पर फिर गरजा जेसीबी का पंजा

खबर सुने

मसूरी

अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है आज नगर पालिका परिषद मसूरी लोक निर्माण विभाग विद्युत विभाग के साथ उप जिलाधिकारी द्वारा मसूरी के कैमल बैक रोड पर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही कैमल बैक रोड पर खड़े वाहनों के स्वामियों को चेतावनी दी गई कि वह अपने वाहन निश्चित स्थान पर ही पार्क करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी बताते चलेगी पिछले 1 हफ्ते से मसूरी में अतिक्रमण की कार्यवाही लगातार जारी है और उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में मसूरी से अतिक्रमण हटाया जा रहा है इसी कड़ी में आज कैमल बैक रोड स्प्रिंग रोड से अतिक्रमण को हटाया गया
इस मौके पर उप जिलाधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है और इसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी उप जिला अधिकारी ने बताया कि अगले चरण में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के साथ मसूरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.