अवैध मंदिर और मजारों को हटाने से नाराज कांग्रेस के पांचो विधायकों ने की डीएम एसएसपी से वार्ता,बाहर निकलते ही किया हंगामा
हरिद्वार
हरिद्वार में जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान में तोड़ी जा रही मजारों और मंदिरों के मामले में जिले के सभी पांचो कांग्रेस विधायकों ने रोशनाबाद स्थित डीएम कैंप कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया। कांग्रेस विधायकों के अनुसार जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान में कई ऐसे मंदिरों और मजारों को निशाना बना रहा है। जो कि सैकड़ों सालों से लोगों की आस्था का केंद्र हैं। डीएम विनय शंकर पांडे से वार्ता के बाद बाहर निकले कांग्रेसी विधायकों ने डीएम कैंप कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा और जिला प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कांग्रेस के विधायकों का कहना है कि DM ने उन्हें पहले समय दिया था कि मंगलवार तक वे मजार नहीं तोड़ेंगे। लेकिन अपने ही वादे से मुकरते हुए डीएम हरिद्वार ने यहां के आर्य नगर में स्थित प्राचीन मजार तोड़ डाली और इसके लिए कोई सुनवाई भी नहीं की गई। कांग्रेसी विधायकों ने कहा कि हरिद्वार का जिला प्रशासन भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को लागू करने के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहता है। और इसी लिए पूरी जिले में ऐसी कार्रवाई हो रही है। इस मौके पर कांग्रेस के विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, रवि बहादुर, अनुपमा रावत , वीरेंद्र जाती मौजूद रहे। हंगामा करते हुए कांग्रेसी विधायकों ने कहा कि इस मामले को लेकर वे जनता के बीच जायेंगे और सड़क से सदन तक ये मामला उठेगा। उधर डीएम हरिद्वार के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कराया जा रहा और सीएम धामी ने भी इस संबध में स्पष्ट निर्देश दिए हैं। की जो चीज पब्लिक के रास्ते और सरकारी जमीनों पर आयेगी उसको हटाया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.