आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में लहन किया नष्ट

आबकारी अधिकारियों का कच्ची शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान जारी

चार धाम यात्रा को देखते हुए आबकारी ने विभाग कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया

धर्म नगरी हरिद्वार यात्रा का पहला पड़ाव माना जाता है। इसलिए भारी संख्या में चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं। यात्रा के दृष्टिगत आज जिला आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ घने जंगलों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में आबकारी विभाग द्वारा हरिद्वार जनपद के पथरी क्षेत्र के दिनारपुर और सहदेवपुर में सघन चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने वाला लहन नष्ट किया गया हैं। यात्रा को ध्यान में रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया जनपद हरिद्वार में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कच्ची शराब और अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। जनपद हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में दिनारपुर सहदेवपुर में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब पकड़ी गई है। यात्रा के दृष्टिगत विशेष तौर पर यह ध्यान रखा जा रहा है। कि किसी तरह की अवैध सप्लाई कहीं ना हो और इसके लिए अवैध भट्टीयों को संपूर्ण रूप से मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है। विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए दिनारपुर सहदेवपुर में भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के लहन को नष्ट किया गया है। और हमारी यह कार्रवाई लगातार आगे भी चलती रहेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.