आम आदमी पार्टी कर रही अगले चुनाव की तैयारी

खबर सुने

उत्तराखंड की राजनीति में अपना राजनीतिक भविष्य तलाश रही आम आदमी पार्टी की विधानसभा चुनाव में करारी हार हुई थी अब आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई है प्रदेश प्रभारी के निर्देश पर 70 विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ नेता बैठक कर रहे हैं जिसे आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में मजबूत स्थिति में चुनाव लड़ सके

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी के निर्देश पर हमें जिम्मेदारी मिली है कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा में प्रदेश और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बनाई जाए आने वाले निकाय चुनाव में पार्टी की तैयारी किस स्तर पर है उसकी समीक्षा के साथ ही राज्य में विकास के कार्य ठप पड़े हैं कांग्रेस और बीजेपी के घोटाले को जनता के बीच में लेजाकर उजागर करने का काम आम आदमी पार्टी करेगी ताकि लोग समझ सके उत्तराखंड राज्य बनने के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने जनता को ठगने का काम किया है अगर दिल्ली मॉडल उत्तराखंड में लागू होगा तो यहां के बच्चे पलायन नहीं करेंगे यहीं पर अच्छी शिक्षा भी होगी और नौकरी भी

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.