कार पार्क को लेकर किया तलवार से वार

कार पार्क को लेकर किया तलवार से वार,घटना हुई सीसीटीवी के कैद,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज हरिद्वार

हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में होली के अवसर पर युवकों के 2 गुट आपस में कार पार्क करने को लेकर आपस में भीड़ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षो में तलवारे चल गई इस दौरान कुछ युवकों को चोटें भी आई हैं। जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल होते ही कनखल पुलिस ने करीब एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गनीमत यह रही कि इस तलवारबाजी की घटना में किसी की जान नहीं गई है।

वीओ :-1 कनखल के जगजीतपुर चौकी क्षेत्र में 8 तारीख बुधवार को होली के दौरान दो पक्षों में कुछ कहासुनी हो गई जिस पर बताया जा रहा है कि शानू सरदार की तलवार लगने से एक युवक घायल हुआ है मामले की गंभीरता को देखते हुए। पुलिस ने करीब एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है। की कार पार्किंग को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी हो गई जिसमें अंकित सैनी युवक को गंभीर चोटें आई हैं। वायरल वीडियो में एक युवक तलवार लहराते हुए दूसरे युवक पर जानलेवा हमला करते हुए दिखाई दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है। पुलिस द्वारा एक टीम भी बनाई गयी हैं। और इन युवकों के घरों पर पुलिस द्वारा दबिश भी दी जा रही है। जल्द ही इनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना 8 तारीख की बताई जा रही हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.