केंद्रीय विद्यालय रायवाला में हुआ युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

खबर सुने

रायवाला


केंद्रीय विद्यालय रायवाला में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने युवा संसद कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।

शुक्रवार को रायवाला स्थित केन्द्रीय विद्यालय में छात्र छात्राओं द्वारा युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट रहे और उन्होंने अन्य अतिथियों के बीच दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा की और कहा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों से हमारे देश की स्वस्थ संसदीय कार्यप्रणाली के प्रचार प्रसार में बल मिलता है। इस दौरान उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब का उ‌द्घाटन भी किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा युवा-संसद कार्यक्रम के अंतर्गत सत्तापक्ष व विपक्ष के रूप में आम नागरिकों के हित के विषयों पर प्रश्न उत्तर किया गया। इस दौरान अमृत महोत्सव के तहत, एक भारत, श्रेष्ठ भारत, स्वावलंबी भारत, स्वच्छ भारत, महिला सशक्तीकरण, दिव्यागजनों की समस्याएं, डिजिटल शिक्षा जैसे विषयों को संसदीय कार्यवाही में सम्मिलित किया गया। इसके आलावा
कोविड महामारी के दौरान सरकार के द्वारा विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रयास,
किसानों की समस्याओं के समाधान के प्रयास,
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए प्रयास व
महिलाओं के लिए संसद में तैंतीस प्रतिशत आरक्षण का बिल आदि विषयों पर प्रश्नोत्तर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अनिता बिष्ट ने कार्यक्रम में पहुँचे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे देश की संसद कैसे चलती है विद्यार्थियों को जानकारी होना जरुरी है। युवा संसद कार्यक्रम में संसद की सभापति व उपसभापति की भूमिका क्रमशः सान्वी,
अक्षिता बिष्ट ने व
प्रधानमंत्री की भूमिका सुरभि ने निभाया और
नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में अतानु मंडल रहे। समस्त कार्यक्रम का संचालन
अल्का नेगी व अंजू रावत ने किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, विपिन कर्णवाल, गणेश रावत, सत्यपाल सैनी, विमला नैथानी, राजपाल नेगी, किशन नेगी जी, मनमोहन नेगी, विजेंद्र कुमार, अनिल कुमार वर्मा, राजेश जुगलान, आशीष जोशी, लक्ष्मी गुरुंग, अल्का नेगी, अंजु रावत, रवि शर्मा, दिनेश थपलियाल, मनोज जखमोला, धर्मेन्द्र ग्वाड़ी, पुष्पा ध्यानी, कमल छेत्री, चंद्रकांता बेलवाल आदि मौजूद रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.