केंद्र सरकार की किसान, जनविरोधी और राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियनों का विरोद प्रदर्शन

खबर सुने

संयुक्त ट्रेड यूनियन्स के बैनर तले दो दिवसीय 28-29 को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया है। जिसमे हरिद्वार के सभी ट्रेंड युनियनों से जुड़े कर्मचारियों ने ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के समर्थन में हरिद्वार नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए अपनी 19 मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। ट्रेड यूनियनों के मुताबिक केंद्र सरकार की किसान, जनविरोधी और राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ इस हड़ताल का आह्वान किया गया है। हड़ताल में आज संयुक्त ट्रेड यूनियनों के राज्य स्तरीय सम्मेलनों, सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ कॉर्पोरेट क्षेत्र और असंगठित क्षेत्रों जैसे नगर निगम के श्रमिक,योजना श्रमिक, घरेलू कामगार, हॉकर, श्रमिक, निर्माण श्रमिक आदि में क्षेत्रवार सम्मेलनों के साथ हड़ताल में शामिल हुए। ट्रेड यूनियन के महामंत्री एपी जखमोला ने कहा जो विभिन्न सरकारी दफ्तरों में ठेकेदारी के माध्यम से कर्मचारी काम कर रहे है। उन्हे स्थाई पदो पर नियुक्ति दी जाए। वही आशा वर्कर्स ने कहा केंद्र सरकार मजदूरों को लेकर गंभीर हो जाए वरना आने वाले चुनाव पर सत्ता पलटने का काम हम करेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.