खनन सामग्री से भरे ट्रेक्टर ने स्कूटी सवार को रौंदा,तीन की मौत,लक्सर कोतवाली के टांडा भागमल क्षेत्र का मामला
लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित टांडा भागमल गांव के पास खनन सामग्री से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी सवार को रौंदा दिया। हादसे में एक पिता और दो बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में पेशे से शिक्षक कृष्णपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चो को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि पेशे से शिक्षक कृष्णपाल अपनी बेटी और भतीजे को स्कूटी पर लेकर स्कूल जा रहे थे। तभी टांडा भागमल गांव के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में कृष्णपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और घायल दोनो बच्चो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर के चिकित्सकों ने दोनों बच्चो को भी मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी जुटाई। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके गांव में रोजाना अवैध खनन हो रहा है। जिसके चलते ट्रैक्टर ट्रॉली डंपर जैसे बड़े वाहन गांव से होकर गुजरते हैं कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती। कार्रवाई ना होने के कारण आज इतना बड़ा हादसा हो गया है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाया जाए।