धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा दशहरा स्नान पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना हैं जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने 4 सुपर जोन, 16 जोन और 37 सेक्टर में पूरे मेला क्षेत्र को बांटा गया है। साथ ही ज्यादा भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान भी तैयार कर लिया हैं जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। पुलिस द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में करीब 900 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।जिसको लेकर हरिद्वारा के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के ऑडिटोरियम में पुलिस कर्मियों के साथ ब्रीफिंग कर एसएसपी अजय सिंह ने बताया की गंगा दशहरा स्नान का बड़ा पर्व हैं जिसको देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। एसएसपी ने बताया लाखो की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार पहुँच रहे हैं।
2023-05-29