छोटे कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध

वृंदावन और अलीगढ़ के मंदिरों में छोटे कपडे पहनकर आने पर लगा प्रतिबंध, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा मंदिर में जो युवा वस्था की कन्याएं और युवक अपने शरीर का 80% भाग ढक कर करे प्रवेश हरिद्वार

वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर और अलीगढ़ के हनुमान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड निर्धारित होने के बाद संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद ने इस फैसले का समर्थन करते हुए देश भर के मंदिरों में शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा ढकने की व्यवस्था करने की मांग की है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्रपुरी के अनुसार दक्षिण भारत के सभी मंदिरों में वस्त्र धारण करने का एक विधान है। लिहाजा सभी मंदिरों में युवाओं को अपने शरीर का 80 प्रतिशत भाग ढक कर आना चाहिए। श्री महंत रविन्द्रपुरी का कहना है कि कम वस्त्रों से विषैले भाव जागते हैं। ऐसे में देश भर के देव स्थानों, मंदिरों में महंतों,पुजारियों और कमेटियों को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए। और उस पर रोक लगानी चाहिए भारत के जितने बड़े-बड़े देवस्थान हैं सब जगह नियमावली बनी हुई है इसलिए जो यह कदम उठाया गया है और यह राधा और कृष्णन की तपोभूमि और भक्ति की भूमि है वृंदावन मथुरा वहां भगवान की जन्मभूमि है वहां से यह प्रयास प्रारंभ हुआ है संपूर्ण भारत में इसका असर होगा ऐसी मुझे आशा है।

Leave a Reply