जीआरपी पुलिस ने मनाया रेल यात्री जागरूकता सप्ताह

खबर सुने

जीआरपी पुलिस ने मनाया रेल यात्री जागरूकता सप्ताह,यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी किया जागरूक,डीआईजी पी रेणुका ने किया रेलवे का निरीक्षण

रेलवे पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे रेल यात्री जागरूकता सप्ताह में प्रतिभाग करने उत्तराखंड की डी आई जी जीआरपी पी रेणुका देवी हरिद्वार पहुंची। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले हरिद्वार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसके बाद हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ओर रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले व्यक्ति कुली इत्यादि सभी को किस तरह पुलिस के साथ समन्वय बनाकर आप अपनी और यात्रियों को जागरूक कर पुलिस की मदद कर सकते हैं। इसकी जानकारी दी। डीआईजी जीआरपी पी रेणुका देवी ने बताया कि हमारे द्वारा 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक यात्री जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें किस तरह यात्रियों की सुरक्षा और अत्यधिक बेहतर की जा सकती है। इस पर मंथन और यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। उत्तराखण्ड के हर जीआरपी थाने में यह सप्ताह बनाया जाएगा जिसमें हर दिन अलग-अलग तरह से यात्रियों को जागरूक किया जाएगा।

वही जब डीआईजी जीआरपी से हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर ना चल रहे कई सीसीटीवी कैमरों की शिकायतों पर सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा लगातार सभी स्टेशन अधीक्षक से कोर्डिनेट कर जो सीसीटीवी नहीं चलते हैं। उन्हें सही कराया जाता है। हमारे द्वारा सभी स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। इसी के साथ ही हमारे द्वारा चेकिंग अभियान भी लगातार चलता रहता है। मगर जो सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े है। या चल नही रहे है। उनको जल्द सही कराया जायेगा। डीआईजी जीआरपी पी रेणुका देवी ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर कहा कई बार रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को लेकर धमकी भरे पत्र भी मिलते रहे हैं इस बार हमारे द्वारा मुकदमा भी दर्ज किया गया है और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।

bite
पी रेणुका देवी, डीआईजी, जीआरपी, उत्तराखंड

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.