हरिद्वार
हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन(लोकशक्ति) का तीन दिवसीय चिंतन शिविर की शुरुआत हो गई है। गंगा किनारे आयोजित इस शिविर में देशभर से आए कई किसान शामिल हुए। चिंतन शिविर में किसानों के सामने आ रही समस्या और समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वराज सिंह भाटी ने कहा कि आज भी किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से दिल्ली किसान आंदोलन में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दिए जाने, देश के सभी प्रदेशों में किसानों को सस्ती बिजली और पुश्तैनी किसानों को 10 हजार रुपए मासिक पेंशन दिए जाने की मांग की। इन मांगों को पूरा किए जाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। किसानों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही उनकी ये सब मांगे पूरी नहीं हुई तो देशभर में आंदोलन किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.