हरिद्वार
कोरोना संक्रमण एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। ओर कोरोना के मरीजों में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इस दौरान हॉस्पिटलों में ब्लड की बहूत आवश्यकता होती ही जिसको ध्यान ने रखते हुए सामाजिक संस्थाएं ब्लड कैम्प लगा रही है। आज हरिद्वार स्थित देवभूमि हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। माँ गंगे ब्लड बैंक द्वारा आयोजित इस कैम्प में बड़ी संख्या में लोगो ने ब्लड डोनेट किया। गुरुवार को देवभूमि हॉस्पिटल में लगाये गए ब्लड डोनेशन कैम्प में हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील शर्मा समेत देवभूमि हॉस्पिटल के अन्य डॉक्टर्स और स्टाफ ने भी ब्लड डोनेट किया। डॉ सुशील शर्मा ने बताया कि जिस तरह से कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही हैं। और कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। उसे देखते हुए ही उन्हें ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया है। देवभूमि हॉस्पिटल में फिजिशियन के पद पर तैनात डॉ ऋषभ दीक्षित ने बताया कि पूर्व में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में ब्लड और प्लाज़्मा का अकाल सा पड़ गया था। संभावित तीसरी लहर में ऐसा न हो इसलिए हर किसी को ब्लड डोनेट करना चाहिए। ब्लड डोनेट करने से शरीर को कोई हानि नही होती इसलिए सभी को ब्लड डोनेट करते रहना चाहिए। इस दौरान राजीव चौधरी, डॉ हर्षित गोयल, डॉक्टर सुनीता गुप्ता, डॉक्टर विनय शर्मा, डॉ कुलदीप कुमार, डॉक्टर एसपी तोमर, अंकित पाराशर, मुकेश पंवार, रोबिन और बूटा सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.