धर्म नगरी हरिद्वार में नेशनल हाईवे पर लगा लम्बा जाम

धर्म नगरी हरिद्वार में नेशनल हाईवे पर लगा लम्बा जाम,पर्यटकों के छुटे पसीने,एम्बुलेंस भी फंसी भीड़ के बीच में हरिद्वार

धर्मनगरी हरिद्वार चार धाम यात्रा का प्रवेश द्वार माना जाता हैं। और इस समय वीकेंड के चलते धर्मनगरी हरिद्वार पर्यटकों से भरा हुआ पड़ा है। वहीं नेशनल हाईवे हरिद्वार मैं भारी संख्या में यात्रियों के आने से हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हाईवे पर गाड़ियां रेंग रेंग कर चलती हुई नजर आ रही है और कुछ ही मिनटों का सफर अब घंटों में तय हो गया है बाहर से आने वाले यात्रियों को लगभग 3 घंटे जाम में फंसे हो गए हैं। अब जाने फंसे यात्रियों का सब्र का बांध टूट गया है इसलिए यात्री गाड़ियों से उत्तर उतरकर पैदल ही अपना आगे का सफर तय करने को मजबूर है। वही मरीज को ला रही एक एम्बुलेंस भी भीड़ में फंस गई जिसको कड़ी मशक्कत करने के बाद से निकाला गया। और मरीज हो अस्पताल पहुँचाया गया।

Leave a Reply