भाजपा सांसद साक्षी महाराज पहुंचे निर्मल अखाड़े कहां मैं इस अखाड़े का हूं महामंडलेश्वर नहीं होने देंगे अखाड़े पर कब्जा श्रद्धा के कातिल को जल्द से जल्द हो सजा जनता में पनप रहा है आक्रोश
आज भाजपा सांसद साक्षी महाराज हरिद्वार दौरे पर रहे यहां पर उन्होंने श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा पहुंचकर संतो से मुलाकात की और उनको पूर्ण विश्वास दिलाया अगर कोई भी अखाड़े या फिर अखाड़े की संपत्ति पर बुरी नजर या कब्जा करने की कोशिश करेगा उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो घटना कुछ कब्जा धारियों के द्वारा घटी गई थी उस घटना पर पुलिस प्रशासन द्वारा समय रहते हुए कंट्रोल पा लिया गया और कब्जा धारियों को अखाड़े से बाहर निकाला गया मैं पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद करता हूं साक्षी महाराज ने दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड पर बोलते हुए कहा कुछ लोगों द्वारा तलवारों से हमला किया गया मैं ना तो इसके विरोध में हूं और ना ही पक्ष में हूं श्रद्धा हत्याकांड के बाद लोगों में काफी आक्रोश उत्पन्न हो रहा है और आरोपी को देश की जनता कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रही है इस हत्याकांड के आरोपी पर हुए हमले को सांसद साक्षी महाराज द्वारा आक्रोश में आकर ऐसी कार्रवाई करना बताया है साक्षी महाराज ने इस तरह के जघन्य अपराध करने वालों को बीच चौराहे पर फांसी पर लटकाना और मिट्टी तेल डालकर आग लगाने की बात कही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.