
हरिद्वार
श्रीपंच दशनाम जूना भैरव अखाड़े की पवित्र छड़ी नगर भ्रमण परिक्रमा करते हुए बुधवार को कनखल क्षेत्र में पहुँची। कनखल क्षेत्र पहुँचने पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा जगह जगह पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कनखल भ्रमण करते हुए पवित्र छड़ी सन्यास रोड पर संतोषी माता आश्रम पहुंची ।जहां महामंडलेश्वर संतोषी माता, निरंजनी अखाड़े के सचिव एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज, प्रबंधक अशोक शांडिल्य ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की ।इस अवसर पर छड़ी के प्रमुख महंत श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज ने कहा कि इस पवित्र छड़ी यात्रा की परम्परा करीब करीब ढाई हजार वर्ष पूर्व आदि शंकराचार्य द्वारा प्रारंभ की गई थी इसका उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा पौराणिक मंदिरों की सुरक्षा करना है इसी उद्देश्य को लेकर यह पवित्र यह छड़ी यात्रा पूरे उत्तराखंड के पौराणिक तीर्थ का भ्रमण करेगी और जनता को अपने पौराणिक मंदिरों की रक्षा के लिए जागृत करेगी। महामंडलेश्वर संतोषी माता ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर इस यात्रा की सफलता की कामना की। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्री प्रेम गिरी महाराज ने बताया गुरुवार को पवित्र छड़ी श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में परिक्रमा है तू जाएगी जान श्री महंत स्वामी आश्रम में चोरी की पूजा-अर्चना होगी पवित्र यात्रा में श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती, श्री महंत पूर्णागिरि, श्री महंत महेश पुरी, श्री महंत मनोज गिरी, श्री महेंद्र पशुपति गिरी ,महंत हीरा भारती, महंत पूर्णागिरि,महंत महाकाल गिरी,महन्त आदित्य गिरि, महत राजेन्द्र गिरी,गजा नंद गिरि तथा महंत अमृत पुरी शामिल थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.