मसूरी में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही चला बुलडोजर

खबर सुने

मसूरी

अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर प्रशासन ने कार्यवाही शुरु कर दी है और सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर उनका सामान जब्त कर लिया है बताते चले कि कई दिनों से प्रशासन अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्यवाही की बात करता है आ रहा था लेकिन स्थानीय लोगों के भारी विरोध के कारण कार्यवाही नहीं की जा रही थी लेकिन आज नगर पालिका परिषद मसूरी लोग निर्माण विभाग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उप जिला अधिकारी द्वारा पुराने टिहरी बस स्टैंड पर पांच दुकानें को ध्वस्त कर दिया गया उसके बाद बाटा घाट टिहरी बायपास रोड सिविल अस्पताल पिक्चर पैलेस बड़ा मोड़ लाइब्रेरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई
बताते चलें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध अतिक्रमण और खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण, अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित कार्यवाही करते हुए सक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं

जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार के दिशा निर्देशन के अनुपालन में आज मसूरी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर उप जिलाधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी कार्मिकों की टीम के साथ कार्यवाही की गई मौके पर मौजूद अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा गया तथा संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है
कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं ही अपने अतिक्रमण हटा दिए गए उसके बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने अतिक्रमणकारियों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण को तोड़ा गया मौके पर आई जेसीबी मशीन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि कि लंबे समय से मसूरी में अतिक्रमण की शिकायत है आ रही थी साथ ही मार्ग संकरा होने के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी अतिक्रमणकारियों द्वारा मार्ग पर खोके डाल दिए गए थे साथ ही पक्का निर्माण कर दिया गया था उन्होंने बताया कि 126 से अधिक अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है जिन्हें आज ध्वस्त कर दिया जाएगा साथ ही आगे किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो इसको लेकर भी प्रशासन लगातार निगरानी बनाए रखेगा और संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि कहीं पर भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.