हरिद्वार
शहर कांग्रेस सेवादल ने किया गौरव बल्लव का जोरदार स्वागत
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर डॉ गौरव बल्लव जी के हरिद्वार आगमन पर श्री राधा कृष्ण धाम पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी जी के नेतृत्व में बारिस में जोर दार स्वागत किया गया।
हरिद्वार सेवादल के शहर कांग्रेस के अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने अपनी पूरी सेवादल की टीम के साथ धर्म नगरी हरिद्वार आगम आने पर जोरदार स्वागत किया। सेवादल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव ने कहा हरिद्वार का हर एक युवा व कांग्रेसी आपका फैन है आपने जिस प्रकार एकडिबेट वीडियो मैं आपने कहा पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं swal पूछ कर में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की बोल ती बंद का डी थी। जिस प्रकार संबित पात्रा की बोलती बंद कर दी वह काबिले तारीफ था
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.