सभी रिजॉर्ट की होगी जांच-अजय भट्ट

खबर सुने

केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट आज हरिद्वार दौरे पर रहे जहां उन्होंने अंकिता हत्याकांड पर बोलते हुए कहा की हमारी बेटी अंकिता का सबको कष्ट है हमको भी कष्ट है उस केस में सारी कार्यवाही की जा रही है। जिस तरह से रोजगार देने के लिए होमस्टे, रिजॉर्ट खुल रहे हैं उनके लाइसेंस का जो ऊपर से परफॉर्मा बना हुआ है वह उन सबको पूरा भी कर रहर है या नहीं और उसका क्या पैटर्न होगा। रिसोर्ट के जो नॉर्म्स होंगे उनको पूरा भी जा रहा है या नहीं इन सभी पहलुओं को लेकर हमारी सरकार बहुत ही गंभीरता से देख रही है केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने जो हमारी बेटी अंकिता के साथ हुआ है उससे हम सभी लोग दुखी हैं कानून बहुत तेजी से काम कर रहा है भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो और जो भी यहां होमस्टे चल रहे है या फिर रिसोर्ट चला रहे हैं ठीक तरीके से जो सिक्योरिटी का प्रबंध होता है वह भी निश्चित होगा और सरकार गंभीरता से इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वही अजय भट्ट ने UKSSSC पर बोलते हुए कहा कि हमारी हमारी सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया है जैसे ही पता लगा बहुत सारी भर्तियां गलत तरीके से हुई है चाहे कोई कितना ही बड़ा क्यों ना हो किसी भी धर्म का हो समाज का जाति का काहे को छोटा कर्मचारी हो या सर्वोच्च पद पर पदाधिकारी अधिकारी अगर सबूत मिले हैं तो उसको बख्शा नहीं जाएगा उत्तराखंड सरकार में अच्छे अच्छे लोगों पर कार्रवाई की है

बाइट :- अजय भट्ट, केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.