संगरूर
आजादवीर सिंह, सान्या, हरप्रीत सिंह और सुखजिंदर सिंह को तीन-तीन लाख रुपये और स्पर्श कुमार को दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया.
संगरूर, 23 अप्रैल- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतने वाले संगरूर जिले के 5 खिलाड़ियों को नगद राशि देकर सम्मानित किया है। उपायुक्त श्री जतिंदर जोरवाल ने इन प्रतिभावान खिलाडिय़ों को बधाई दी है और भविष्य में इनकी सफलता की कामना की है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है जिसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में खेल गतिविधियों में भारी वृद्धि हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित समारोह के दौरान राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेताओं को 5-5 लाख रुपये, रजत पदक विजेताओं को 3 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 2-2 लाख रुपये से सम्मानित किया गया है. गया उन्होंने कहा कि जिला संगरूर के चार खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीतने पर तीन-तीन लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले एक खिलाड़ी को दो-दो लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.