उत्सव के रूप में मनाया जाएगा माँ भगवती जागरण
एडमिंटन कनाडा
भारतीय कल्चरल सोसायटी अल्बर्टा द्वारा हिंदू मंदिर में 17 जून को एक भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इंडियन आइडियल फेम मोहित चोपड़ा नितिन कुमार और प्लेबैक सिंगर रेखा राव भाग ले रहे है ।
इस प्रकार का भव्य जागरण मंदिर समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है ।
अरविंद एरी ने बताया कि मंदिर के प्रांगण में यह भव्य जागरण करवाया जा रहा है यह जागरण नहीं माता का मेला है उन्होंने एडमिंटन वासियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस जागरण में पधारकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें ।
मंदिर समिति के धर्मेंद्र शर्मा ने ने भी लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस जागरण में उपस्थित हो और माता से आशीर्वाद ले यह मंदिर एडडमिंटन का सबसे पुराना मंदिर है और यह जागरण प्रत्येक वर्ष होता है और इसको हम उत्सव के रूप में मनाते हैं यह 17वां वार्षिक जागरण है।
इसी प्रकार चन्दर मित्तल और ब्रिज शर्मा ने भी लोगो से अपील की और बताया कि 17 मई को सांय 7 बजे माता का भंडारा होगा उसके पश्चात 8 बजे प्रचंड ज्योति का कार्यक्रम होगा और पूरी रात माता का जागरण होगा
इन्होंने बताया कि पार्किंग प्रांगण में खाने आदि के स्टाल लगाए जाएंगे इसलिए सभी भक्त अपनी गाड़ी की पार्किंग बाहर की तरफ करेंगें ।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.