अग्नीपथ योजना को लेकर कुछ लोग युवाओं को कर रहे हैं गुमराह

हरिद्वार

अग्नीपथ को लेकर पूरे भारत में छात्र आंदोलनरत है इसी को लेकर आज भारत सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम मैं हरिद्वार पहुंचे वही निशंक ने अग्नीपथ को लेकर कहा जिनके मन में देश भक्ति का जज्बा है वह देश भक्त बनना चाहेगा यह कौन लोग है जो देशभक्ति का विरोध कर रहे हैं जिनको पता ही नहीं है सेना के अभी जीने भर्ती होना है भर्ती पर कोई प्रतिबंध नहीं है वह भर्ती तो रेगुलर होनी ही है लेकिन 2 साल से सेना की भर्ती नहीं हुई है सेना ने भी अपनी भर्ती खोल दी है लेकिन जो यह 4 वर्ष का है अग्निवीर ऐसे वीर जिनमें देशभक्ति का जज्बा हो और जो किसी भी क्षेत्र में देश के लिए समर्पण कर आगे बढ़ सकते हैं और उनको विभिन्न फोर्सेस में प्राथमिकता भी मिलेगी मुझे लगता है बहुत ही किसी भी देश के लिए कोई भी देश करता है अपने नौजवानों मैं देशभक्ति का जज्बा पैदा करता है यह विरोध करने वाले लोग कौन हैं जिन को समझना चाहिए जिनको देशभक्ति से कोई लेना देना नहीं है जो गुमराह करने की कोशिश करते हैं और इसलिए मैं सभी नौजवानों से अपील करूंगा जो इस तरह की योजनाएं हैं अरे इसमें सम्मिलित हो और अपने बेहतर भविष्य को बनाए चुने और आगे बढ़े उत्तराखंड सैन्य प्रदेश है और यहां का बच्चा-बच्चा सेना भी सेना में है और मैं तो सौभाग्यशाली हूं मेरी बेटी स्वयं फौज में है जो हमारा उत्तराखंड है वह संस्कार है देशभक्ति का और इसलिए यहां पर बहुत स्वागत हो रहा है प्रधानमंत्री जी का विरोध अगर कुछ हुआ भी होगा उनकी भी समझ में आ जाएगा लोगों को छात्रों को युवाओं को गुमराह करने वाले लोगों से मैं अपील करना चाहता हूं वह देश भक्ति के साथ छेड़छाड़ ना करें

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा अग्नीपथ का जो भी लोग विरोध कर रहे हैं उनको अभी अग्नीपथ के बारे में जानकारी कम है और मैं क्या सकता हूं कि देश में युवाओं के लिए उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह स्कीम बहुत अच्छी है और धीरे-धीरे अब युवाओं की समझ में आ गया है कि यह हमारे लिए बहुत अच्छी स्कीम है जितने भी युवा चाहे उत्तराखंड में है हम प्रत्येक जिलों में युवाओं को यह समझाएंगे की यह योजना तुम्हारे हित के लिए है पूरे देश के हित के लिए है और यह बहुत अच्छा निर्णय केंद्र सरकार का है

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.