आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने घर-घर जाकर बांटे तिरंगे

हरिद्वार

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने टिहरी विस्थापित कॉलोनी में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत क्षेत्रवासियों को तिरंगा भेंट कर सभी से आग्रह किया कि आप सभी अपने घरों में तिरंगा ध्वज अवश्य लगाएं और आजादी के अमृत महोत्सव एक उत्सव की तरह मनाएं । उन्होंने कहा कि तिरंगा उपलब्ध कराने के कार्यक्रम लगातार नगर पालिका क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं जिससे कि नगर पालिका क्षेत्र में एक भी घर तिरंगा लगने से ना रह जाए। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपनी राष्ट्रभक्ति का खुलकर प्रदर्शन करें और इसे एक बड़े पर्व के रूप में लेकर पूरे क्षेत्र में सभी लोग जोश और उमंग के साथ मनाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की भूमिका और उद्देश्य भी बताएं। इस अवसर पर सभासद मोनिका शर्मा, अरूणा देवी व रिना तोमर, कैलाश भंडारी, ऋतु ठाकुर, अंशुल शर्मा, अमित भट्ट, रितेश गौड, रीता चमोली, मनु रावत, नवीन भट्ट, एस पी बोटियाल, नितिन सिंह, पंकज शर्मा, खेमचंद, अंजु, मधु शर्मा, प्रमोद डोभाल, विवेक, राजकुमार, श्रीनाथ यादव, प्रेम सिंह नेगी, हिम्मत सिंह नेगी, विमला, कविता, प्रह्लाद, अनिल गुप्ता, वकील सिंह, श्रीराम पुरी, ए के मिश्रा, काम सिंह, बबीता, प्रदीप, जसवंत बिष्ट,आर पी यादव, बलबीर नेगी, रमेश, सुरेश चोधरी, राजीव पंवार,आर एस त्यागी, कुंवर सिंह गुसाईं, गोपाल मिश्रा, आर एस चौबे, हीरालाल, हरपाल सिंह, रामचंद्र प्रसाद, संगीता, सरेश व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.