कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया रायवाला स्थित आलू फार्म का निरीक्षण

रायवाला

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया रायवाला स्थित आलू फार्म का निरीक्षण, इस दौरान उन्होंने फल सब्जी उत्पादन के साथ कृषि पर्यटन के क्षेत्र में सरकार काम कर रही है कहा।

एंकर- प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारीयों के साथ रायवाला के गोहरीमाफी स्थित उद्यान विभाग के आलू फार्म व फूलों की खेती का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि हमारा राज्य पर्यटन प्रदेश है इसलिए हमारी सरकार होर्टिकल्चर टूरिज़्म पर काम करने जा रही है। गंगा के पास विभाग की खाली भूमि को फल सब्जी उत्पादन के साथ ही कृषि पर्यटन के लिए उपयोग किया जाएगा। इसके लिए सम्बन्धित विभागयी अधिकारीयों को योजना बनाकर भेजने को कहा गया है। होर्टिकल्चर व पर्यटन विभाग आपस में तालमेल कर पर्यटन विकास पर कार्य करेंगे। निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी ने अधिकारीयों से कहा कि ग्रामीण इलाकों में ग्राम प्रधानों को स्थानीय भौगोलिक स्थितियों का ज्ञान होता है इसलिए उनके साथ मिलकर योजना बनाएँ। सौंग व गंगा नदी में बही विभाग की भूमि को राजस्व विभाग के साथ मिलकर पुनः कृषि योग्य बनाने के लिए कार्य करने को कहा। उन्होंने बताया कि विदेशों में होर्टिकल्चर टूरिज़्म को बढ़ावा दिया जा रहा है, उत्तराखण्ड में भी होर्टिकल्चर टूरिज़्म की अपार सम्भावनाएँ हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.