केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का दो दिवसीय हरिद्वार दौरा

हरिद्वार

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर है। हरिद्वार दौरे के पहले दिन पीयूष गोयल ने पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट का भ्रमण किया। उन्होंने पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट में पौधारोपण किया और यहां पतंजलि योगपीठ द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में की जा रही रिसर्च की जानकारी भी ली। इस दौरान उनके साथ पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे। मंत्री पीयूष गोयल ने पतंजलि योगपीठ द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि आकांक्षी जिले हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ द्वारा आयुर्वेद को मॉडर्न साइंस से जोड़ने के जो कार्य किए जा रहे है उससे दुनिया में भारत को एक नई पहचान मिलेगी। आगे चलकर पतंजलि का ये प्रयास देश के अन्य राज्यों को भी प्रोत्साहन देगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.