केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज हरिद्वार दौरे पर

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज हरिद्वार दौरे पर रहे, हरिद्वार के बीएचईएल स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्रदीप नेगी से मुलाकात की। शिक्षक प्रदीप नेगी को ऑनलाइन शिक्षण में बेहतर और इनोवेटिव ढंग से पढ़ाने पर शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। धर्मेंद्र प्रधान ने क्लास में बैठकर शिक्षक प्रदीप नेगी के पढ़ाने का तरीका देखा और उसकी सराहना की। स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने स्कूली छात्र छात्राओं से संवाद भी किया। इस दौरान उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहे। इंटर कॉलेज के दिव्यांग शिक्षक प्रदीप नेगी ने भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिलने पर खुशी जताई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.