क्या आपने कभी सुना बिजली की 50 रुपये की लड़िया वर्ग फुट के हिसाब से -जनिए कहाँ

देहरादून

उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के 16 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समाहरोह पर जरूरत से ज्यादा खर्च करना सवालो के घेरे में आ गया है आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह की तैयारी के लिए जो टेंडर निकाले हैं, वो आरोपों के घेरे में आ गए है विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार यह टेंडर किसी विशेष चहेते को लाभ पहुंचाने के लिए दिया गया है

जिस प्रकार से इसमें रेट दर्शाये गए उस से तो विश्वविद्यालय प्रशासन शक और आरोपों के दायरे में आ गया है ।

ये कैसे हो सकता है कि बिजली की सजावटी लड़ियाँ भी वर्ग फुट के हिसाब से लगाई जाती है
जबकि एक लड़ी की कीमत 30 से 50 रुपये है और उसको वर्ग फुट के हिसाब से किराये पर लिया जा रहा है ऐसे तो इसकी किराये की कीमत लगभग 1000 रुपये होगी।

जो प्लास्टिक कुर्सी पांच रुपये रोजाना के हिसाब से होनी चाहिए उसकी कीमत विवि प्रशासन ने टेंडर में 40-45 रूपये रखी गई है टेबल-सोफे के रेट भी इसी प्रकार से बहुत अधिक हैं

इसी प्रकार सभी सामान की कीमतें कई गुना ज्यादा है आप लिस्ट में देख सकते है जानकारों के मुताबिक जिस हिसाब से ये टेंडर है उस हिसाब से विवि दिल खोल के पैसे लुटाना चाह रहा है

इतना भारी-भरकम खर्च किये जाने पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।
आखिर क्या सरकार इसकी जांच करवाएगी और संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी
क्योंकि इसी प्रकार के घपले सरकार को बदनाम करते है

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.