क्रिकेटर ऋषभ पंत की सड़क दुर्घटना अभी भी सस्पेन्स

रुड़की

क्रिकेटर ऋषभ पंत की सड़क दुर्घटना को हुए 48 घंटे से ज्यादा हो चुके मगर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है यह दुर्घटना के पीछे वजह क्या थी, नारसन में हुई हाईवे पर इस दुर्घटना की वजह को लेकर अलग-अलग चीजें सामने आ रही है जहां पुलिस ऋषभ पंत के बयान के आधार पर दुर्घटना की वजह झपकी आना बता रही है वही डीडीसीए की अथॉरिटी इस दुर्घटना को लेकर सड़क पर गड्ढा होना वजह बता रही है और स्थानीय निवासी इस दुर्घटना के लिए सड़क पर बने गड्ढे के साथ-साथ हाईवे पर रजवाहे की वजह से बने टीले और उसकी वजह से सड़क के सकरा होने को बता रही है, स्थानीय लोगों का तो कहना है कि यह वह स्थान है मौत का स्थान बन चुका है , जहां पर सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी है और अनेक लोग अपनी जान गवा चुके है, मगर कोई कुछ करने को तैयार नहीं है ,सड़क पर जिस स्थान पर गड्ढा था उस गड्ढे को रातों-रात हाईवे थोड़ी द्वारा भर दिया गया है उसको रिपेयर कर दिया गया है साथ ही हाईवे की जो रेलिंग दुर्घटना से टूट गई थी उनको भी ठीक कर दिया गया है।

स्थानीय निवासी रविंद्र राठी का कहना है कि यह वह स्थान है जहां पर बहुत सारी दुर्घटनाएं हो चुकी है और यह स्थान मौत का स्थान बन चुका है , दुर्घटनाओं की वजह से कई लोग अपनी जाने भी गवां चुके है, दरअसल यह रास्ता है जो हाईवे आ रहा है और यहां पर एक रजवाहै की वजह से इस हाईवे की सर्विस लेन को अभी तक नहीं बनाया गया है जिसकी वजह से यहां पर हाईवे छोटा हो जाता है और जब तेज गति से वाहन आता है तो अचानक जब हाईवे छोटा होता है और सामने टीला सा दिखाई देता है तो वाहन चालक अचानक से अपनी गाड़ी को मोड़ता है और उसकी गाड़ी कितनी तेज गति में होती है उसके दुर्घटना होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हो जाती है या दुर्घटना हो जाती है क्योंकि सड़क पर इसी स्थान पर एक गड्डा भी था जिसे रातोरात भर दिया गया है ,यह माना जा रहा है कि ऋषभ पंत की गाड़ी इस गड्ढे में पढ़कर डिसबैलेंस हुई और रेलिंग को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.