हरिद्वार
गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के स्नान के चलते हरिद्वार में प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। धर्मनगरी के सभी होटल, धर्मशाला, पार्किंग पहले से ही फुल हैं… ऐसे में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के स्नान को संपन्न करना प्रशासन और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। डीएम और एसएसपी ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बुधवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में बैठक की। पूरे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 16 जोन और 37 सेक्टर में बांटा गया है। बुधवार दोपहर से ही जनपद में 3 दिनों के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीएम ने जहां अगले 3 दिनों तक किसी भी वीआईपी के ना आने की अपील की है वहीं यातायात व्यवस्था के अलावा भीड़ प्रबंधन और अपराध पर रोक पर पुलिस का पूरा फोकस है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.