गुलदार को ट्रैंकुलाइज़ कर रेसक़्यू सेंटर भेजा

रायवाला

विगत कई दिनों से छिद्दरवाला के आसपास आबादी क्षेत्र व वन क्षेत्र अन्तर्गत तीनपानी, नेपालीफार्म में चहलकादमी कर रहे गुलदर को राजाजी पार्क व वन विभग के बड़कोट रेंज की टीम ने ट्रंकुलाइज कर रेसक्यू सेंटर भेजा।

छिद्दरवाला के आबादी क्षेत्र साहबनगर, नबाबवाला, तीनपानी व नेपाली फार्म में दिखाई देने वाले गुलदार को वन विभाग के बड़कोट रेंज व राजाजी पार्क की टीम ने ट्रैंकुलाइज कर रेस्क्यु सेंटर चिड़ियापुर भेज दिया है। बड़कोट रेंज व राजाजी पार्क मोतीचूर रेंज के अधिकारी व कर्मचारी रविवार सुबह से ही गुलदर की तलाश में कॉम्बिग कर रहे थे दोपहर 3:00 बजे करीब नबाबवाला के पास झाड़ियों में मिले गुलदर को राजाजी के विभागीय डॉ0 अमित ध्यानी ने ट्रैंकुलाइज किया। बड़कोट के रेंजर धीरज रावत ने बताया कि गुलदार के सिर में चोटों के निशान हैं। सम्भवतया आपसी संघर्ष में गुलदार जख्मी हुआ है। ट्रैंकुलाइज कर गुलदार को पिंजरे में डालकर चिड़ियापुर रेसक्यू सेंटर भेजा गया है। छिद्दरवाला में आबादी के आसपास मंडरा रहे गुलदार से ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग छिद्दरवाला की ग्राम प्रधान कमलदीप कौर ने विभागीय अधिकारीयों से की थी। इसका संज्ञान लेकर यह कार्यवाही की गयी है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलविन्दर सिंह लाल्ला ने बताया की गुलदार को रेसक्यू कर क्षेत्र से अन्यत्र भेजे जाने से ग्रामीण सुरक्षित महसूस करेंगे। रेसक्यू टीम में वन दरोगा महेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षी विक्रम पुंडीर, नरेन्द्र सिंह गुसाईं, कृष्णा थापा आदि मौजूद रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.