छात्रों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प

रायवाला

जनपद की पुलिस नशे की बुराइयों के प्रति लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है। इसके तहत मंगलवार को हरिपुरकलां स्थित भागीरथी विद्यालय में रायवाला पुलिस ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव बताए और इससे दूर रहने का संकल्प दिलाया।

मंगलवार को रायवाला थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने कक्षा नवीं से 12 वीं तक के छात्रों से संवाद कर उनको नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ड्रग्स, शराब, नशीले इन्जेक्शन लेने व बेचने वालों की सूचना दें। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाता है। उन्होंने शिक्षकों से भी गलत संगत में पडकर नशा आदि करने वाले छात्रों की सूचना देने का अनुरोध किया। ताकि ऐसे बच्चों की थाना स्तर पर काउंसलिंग कर उनको सही मार्ग पर लाया जा सके। उन्होंने नशा करने व कराने वालों पर की जाने वाली कानूनी कार्यवाही की जानकारी भी दी। वहीं थानाध्यक्ष ने छात्रों को ट्रैफिक नियमों के संबंध में बताया और कहा कि नाबालिग छात्र व बिना लाइसेंस तथा तीन सवारी बैठाकर वाहन न चलाएं। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को लगन व मेहनत के साथ अनुशासित होकर कठिन परिश्रम कर लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उपनिरीक्षक नीरज कुमार त्यागी, प्रधानाचार्य रीनू खन्ना, वंदना सारस्वत, अनीता उपाध्याय, अजीत पयाल, राजेश मंमगाई, प्रणव शर्मा आदि रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.