तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं

हरिद्वार

हरिद्वार तहसील में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, एसएसपी अजय सिंह और सीडीओ प्रतीक जैन समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने तहसील दिवस में पहुंचे सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान 54 शिकायतों में से 20 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया बाकी बची शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को जिले की सभी तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है। तहसील दिवस का उद्देश यही है कि लोगों को अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए उधर उधर भटकना न पड़े और उन्हे तहसील दिवस में ही त्वरित न्याय मिल सके।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.