त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में धांधली का आरोप

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के चार विधायकों ने देहरादून स्थित निर्वाचन आयोग के उपायुक्त प्रभात कुमार सिंह को निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन सौंपा। विधायक रवि बहादुर, फुरकान अहमद, विरेंद्र जाती और अनुपमा रावत ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में शासन प्रशासन ने सरकार का साथ देते हुए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को हराया गया। मतगणना बीच में ही रोककर स्टाफ नहीं होने का बहाना किया गया। साफ साफ लोकतंत्र की हत्या की गई। जो आवाज उठा रहा है। उस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा। इस प्रकार से जनता का विश्वास लोकतंत्र से उठ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री के आश्रम से जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे। इस प्रकार की धांधली कभी भी कांग्रेस सरकार ने नहीं हुई। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया गया। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। स्टाफ नहीं था तो चुनाव क्यों करवाए गए। निर्दलीय जीतने वालों को डरा धमकाकर बीजेपी में शामिल किया जा रहा। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जबरदस्ती हराया गया। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए कमेटी गठित की जाए। कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएगी। आयोग अपने अधिकारियों पर कार्यवाही करे जिससे जनता में लोकतंत्र के प्रति विश्वास जागे। विधायक को मतगणना स्थल पर धरना देने की जरूरत पड़ रही। उपायुक्त ने कहा कि विधायकों द्वारा ज्ञापन दिया गया है। जिस पर जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.