हरिद्वार
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने गैस पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर ट्वीट किया है उसी को लेकर आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ती महंगाई के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल गैस के दामों को लेकर लोगों का बजट बिगड़ गया है आज हाथों में गैस सिलेंडर लेकर कांग्रेश पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध जताया महंगाई के खिलाफ सिलेंडर पर फूल माला और आरती उतार कर अनोखा प्रदर्शन किया गया पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजवीर सिंह चौहान ने कहा भारत सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है उसी को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है यह प्रदर्शन 31 तारीख से लेकर 7 तारीख तक लगातार किया जाएगा उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम कम कर दिए थे लेकिन पांच राज्यों में भाजपा की सरकार बनते ही फिर से केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल गैस के दाम बढ़ा दिए गए हैं इन प्रतिदिन बढ़ते दामों को लेकर आम जनता काफी परेशान है वही गैस पर एकमुश्त पैसे बढ़ाकर लोगों के किचन का स्वाद भी बिगड़ गया है पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से हर खाद्य सामग्री पर भी दाम बढ़ गए हैं इसलिए हमने यह संकल्प लिया है जब तक पेट्रोल डीजल और गैस के दाम कम नहीं हो जाते कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर ऐसे ही केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.