प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ वर्ष के सफलतम कार्यकाल पर लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया

रायवाला

भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर मंडल के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ वर्ष के सफलतम कार्यकाल पर लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शनिवार को रायवाला स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन का शुभारम्भ केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंन्त्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड के कबीना मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल सहित प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिला, जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। सम्मेलन में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए जनधन योजना, हर घार जल, मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि, उज्जवला योजना, तीन तलाक, जम्मू और कश्मीर से 370 व 35ए हटाने आदि महत्वपूर्ण कार्यों व योजओं की जानकारी दी गयी।

सम्मलेन के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन आठ वर्षों में हर वर्ग सशक्त हुआ है। आज भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान बढ़ा है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। प्रधानमंत्री ने महिलाओं के हाथ मजबूत किये हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश में 11.5 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण करवा कर महिलाओं का जीवन आसान किया। 9.5 करोड़ से अधिक घरों को नल से जल देने का कम कर रहे हैं। मुद्रा योजना के तहत 68 प्रतिशत महिलाएं लाभांवित हुईं हैं। निर्मल वर्ग की महिलाओं को उज्जवला योजना के अंतर्गत 9.17 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 2.4 करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी। उन्होंने आगे बताया कि 2.73 करोड़ से अधिक सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले गए। मुस्लिम महिलाओं को सौगात देते हुए तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त कराने का काम किया गया। सशस्त्र बलों में महिलाओं को स्थाई कमीशन की सुविधा प्रदान की गयी।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ वर्ष के कार्यकाल में देश का मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। देश एक सशक्त भारत के रूप में आगे बढ़ा है। आठ सालों में देश के विभिन्न क्षेत्रों की कार्यशैली में बदलाव आया है। उन्होंने कहा आज प्रत्येक योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू हो रही हैं एवं प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाएं पहुंचे इसके लिए बीते आठ वर्षों से कई कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, जिला मंत्री अरुण मित्तल, डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष श्यामपुर गणेश रावत, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी सत्यपाल सिंह सैनी, रविन्द्र राणा, प्रदीप धस्माना, रमन रांगड़, सागर गिरी, राम रतन रतूड़ी, चंद्र मोहन पोखरियाल, मानवेन्द्र कण्डारी, समा पंवार, अनिता राणा, पार्षद सुंदरी कंडवाल, शिवानी भट्ट, लक्ष्मी गुरुंग, बीना बंगवाल, आदि मौजूद रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.