हरिद्वार
आज मकर संक्रांति का स्नान है इसी को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सुबह से गंगा घाटों पर जमावड़ा लगना शुरू हो गया है श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर दान पुन कर रहे हैं। मान्यता है सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करना मकर सक्रांति कहलाता है इसी दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं शास्त्रों में उत्तरायणी के अवधि को देवता का दिन तथा दक्षिणायन को देवता की रात्रि कहा जाता है इस दिन स्नान, दान, जप, तप श्रद्धातर्पण तथा अनुष्ठानों का बहुत महत्व है। मकर सक्रांति के दिन स्नान और दान पूर्ण करने से 100 गुना पुण्य मिलता है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र को 7 जोन और 17 सेक्टरों में बांटा गया है कड़ी सुरक्षा के बीच धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालु स्नान और दान पुन कर रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.