गरीश थापर का हुआ सम्मान

मुम्बई

मशहूर एक्टर गरीश थापर को एस एन डी टी महिला विश्वविद्यालय मुंबई ने अपने वार्षिक महोत्सव उड़ान में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया और उनका सम्मान किया इसके लिये गरीश थापर ने कॉलेज की प्रधान अध्यापिका कविता सिकतोड़े जी सास्कृतिक कमेटी सदस्य अरविन्द मिश्रा जी ममता पांडे जी भारत खाटे जी और कॉलेज प्रबंधन का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया

trackbacks and pingbacks are open.