रायवाला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

रायवाला (पचित्रवीर क्षेत्री)

अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध चैकिंग अभियान में रायवाला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिसमें लगभग 200 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

मंगलवार को रायवाला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 190.5 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र पुजारी ने बताया कि
रायवाला रेलवे अंडरपास में हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाया गया था। सघन चैकिंग के दौरान प्रथम पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना पर वाहन सं0 यूके 07 एए 1376 मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति को चैकिंग हेतु रोका गया। पुलिस को चैकिंग करता देख कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल सवार को पकड लिया गया। मोटरसाईकल में रखे 02 बैगों से पैकेटों में 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। उक्त पकडे गए व्यकित ने अपना नाम पता राजपाल सिंह उर्फ राजू पुत्र बूटा सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मधपुरी थाना बडापुर बिजनौर उ0प्र0 बताया। वहीं दूसरी टीम द्वारा मोटरसाईकिल सं0 यूके 07 ए वाई 3599 को चैकिंग के लिए रोकने पर मोटरसाईकल सवार भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यकित के पास से ने जिसके पास से पैकेट बनाकर रखे 70.5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। उपरोक्त ने अपना नाम पता गुरनाम सिंह पुत्र जग सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम भोगपुर थाना बडापुर बिजनौर उ0प्र0 बताया।
ऐसे ही तीसरी टीम द्वारा भी वगैर नम्बर के मोटरसाईकल से तस्करी कर रहे कुलवन्त सिंह उर्फ सुखविंदर सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गिधौर थाना नानकमत्ता ऊधमसिंहनगर को 45 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। तीनों शराब तस्करों के विरुद्ध थाना रायवाला में धारा 60, 72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय से समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है और तीनों मोटरसाईकलों को सीज किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नीरज कुमार,
कुशाल सिंह रावत,
काँस्टेबल दिनेश महर,
काँस्टेबल अनित कुमार,
काँस्टेबल शीशपाल,
काँस्टेबल गजपाल सिंह,
काँस्टेबल राजीव यादव,
काँस्टेबल गोनी पुरी थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.