रायवाला पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया

रायवाला

         विधानसभा चुनाव और कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर हरिपुरकलां स्थित सत्यमित्रानंद इंटर कॉलेज में रायवाला पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया।

वृहस्पतिवार को हरिपुरकलां में विधानसभा चुनाव नव वर्ष और कोविड-19 की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए थाना अध्यक्ष रायवाला भूवनचंद्र पुजारी द्वारा सत्यमित्रानंद इंटर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें हरिपुर कला क्षेत्र से सभी गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय व्यापारियों से आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और आचार संहिता का पालन करने को लेकर जानकारी दी गयी। इसके साथ ही नव वर्ष और कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने और अपने घर पर सुरक्षित रह कर नववर्ष मनाने की जनता से अपील की। इसके आलावा थानाध्यक्ष भवन चंद पुजारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए रात्रि कर्फ्यू का पालन किए जाने की अपील की। बैठक में पूर्व ग्राम प्रधान सतेन्द्र धमान्दा, समाजसेवी प्रेमलाल शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय शर्मा, पंकज पाल, उपनिरीक्ष धनन्जय कुमार, कांस्टेबल सुबोध नेगी, अनिल यादव,सुरेन्द्र रयाल, राजू रावत, विनय थापा आदि मौजुद थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.