रेप्टाइल पार्क और क्रोकोडाइल सफारी का आनंद उठा सकेंगे पर्यटक-डीएफओ धर्म सिंह मीना

वन विभाग द्वारा रेप्टाइल पार्क और क्रोकोडाइल सफारी का आनंद उठा सकेंगे पर्यटक,डीएफओ धर्म सिंह मीना


हरिद्वार जिले का अधिकांश क्षेत्र वन विभाग और राजाजी टाइगर पार्क से सटा हुआ है। आय दिन गुलदार, हाथी, सांप और मगरमच्छ जैसे वन्यजीव जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्रों में घुस आते है। हरिद्वार में मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा रेप्टाइल पार्क का निर्माण किया जायेगा। इस पार्क में क्रोकोडाइल सफारी का आनंद भी पर्यटक उठा सकेंगे। हरिद्वार डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि हरिद्वार वन विभाग के सीमा क्षेत्र लक्सर में रेप्टाइल पार्क बनाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए शासन मंजूरी भी मिल चुकी है। इस पार्क के निर्माण होने से जहां वन्यजीव और मानव जीव संघर्ष रोकने में सहायक होगा बल्कि इससे रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। आपको बता दे कि डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने हरिद्वार वन विभाग में पत्रकार वार्ता बुलाई थी और इस दौरान उन्होंने वन विभाग द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने के लिए वन विभाग द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों को भी गिनवाया।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.