लूट की घटना का बहादराबाद पुलिस ने 72 घंटे से पहले किया पर्दाफाश

लूट की घटना का बहादराबाद पुलिस ने 72 घंटे से पहले किया पर्दाफाश, मेला कंट्रोल रूम सभागार में एसएसपी ने किया खुलासा

थाना बहादराबाद क्षेत्र में बीते दिनों हुई लूट की घटना का बहादराबाद पुलिस ने 72 घंटों में ही खुलासा कर दिया उक्त घटना का खुलासा आज मीडिया के सामने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने मेला कंट्रोल रूम सभागार में करते हुए बताया कि दिनांक 10 जुलाई 2022 की रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा सफेद स्कॉर्पियो कार से आकर पीर बाबा की मजार के पास नहर पटरी से बैग में रखे ₹50 हजार रुपए मोबाइल फोन, आधार कार्ड तथा मोटरसाइकिल की चाबी लेकर फरार हो जाने विषयक मुकदमा दर्ज कराया गया था मामले की गम्भीरता को देखते हुए अलग अलग टीमों का गठन किया गया। टीम के प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज द्वारा घटना के वाद मुखबिर से प्राप्त इनपुट पर लगन व मेहनत से कार्यवाही करते हुए मात्र 72 घंटे के अंदर दिनांक 13-जुलाई की रात्रि लगभग रानीपुर झाल के पास से घटना से संबंधित चारों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार UK07BP 2013 तथा शिकायत कर्ता से लूटे गए रुपयों में से ₹44000, रुपय व अभियुक्त अमित उर्फ गोदू व अमित उर्फ सिल्लू के कब्जे से दो अवैध तमंचे मय कारतूस के साथ अभियुक्तगण को धारा 392.411.34 व 3/25 आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार किया गया । घटना में शामिल चारों अभियुक्त गणों को मय घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.