हरिद्वार
फेरों के बाद शादी के जोड़े में ही परीक्षा देने पहुंच गई दुल्हन, दूल्हे को करवाया इंतजार
लक्सर क्षेत्र में एक दुल्हन पढ़ाई के प्रति इतनी जागरूक दिखी कि वो शादी के जोड़े में ही परीक्षा देने कॉलेज पहुंच गई। छात्रा लक्सर के गर्ग डिग्री कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रही है और बीती रात शादी होने के बाद वो ससुराल न जाकर सीधे अपनी परीक्षा देने कॉलेज पहुंच गई। पढ़ाई के प्रति इस दुल्हन की लगन की हर तरफ जमकर सराहना की जा रही है।
दरअसल पथरी बस्ती की रहने वाली अंजली नोटियाल की बीती रात बारात आई थी। रात भर शादी की रस्में पूरी होने के बाद सवेरे जब विदाई होने लगी तभी दुल्हन अंजली ने परिवार, दूल्हे और ससुरालियों को बताया कि आज उसका कामर्स का एक्जाम भी हैं जो बेहद जरूरी है। सब की सहमति से अंजली दुल्हन के जोड़े में ही दूल्हे की गाडी में लक्सर स्थित गर्ग डिग्री कालेज पहुंच गई। जिसे देखकर कालेज के शिक्षक और छात्र आश्चर्यचकित रह गए। दुल्हन ने बकायदा अपने एक्जाम कक्ष में पहुंचकर अन्य परीक्षार्थियों को तरह ही विधिवत पेपर दिया। पेपर देकर जब बाहर निकली तो उसके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी क्योंकि उसने आज जीवन के दोनो एक्जाम दिए और दोनो में वो पास भी हो गई।
गर्ग डिग्री कालेज के डायरेक्टर संजीव गर्ग ने छात्रा को शुभकामनाएं दी और कहा कि शादी के जोड़े में जिस छात्रा ने पेपर दिया अगर उसके द्वारा पेपर छोड़ दिया जाता तो उनका एक साल खराब हो जाता इसलिए उनके द्वारा शादी के जोड़े ही में पेपर देने की परमिशन दी गई। छात्रा अंजली का पढ़ाई के प्रति जज्बा एक मिशाल बन गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.