सामाजवादी पार्टी कार्यालय में राम मनोहर लोहिया की 112 वीं जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि स्व0 राम मनोहर लोहिया समाजवाद के प्रखर प्रहरी रहे।
वे एकमात्र ऐसे राजनेता थे जिन्होंने अपनी पार्टी की ही सरकार से खुलेआम त्यागपत्र की मांग की, क्योंकि उस सरकार के शासन में आंदोलनकारियों पर गोलीयां चलाई गई थी।
हिंदुस्तान की राजनीति में तब सफाई और भलाई आएगी जब किसी पार्टी के खराब काम की निंदा उसी पार्टी के लोग करेंगें।

और लोहिया जी कहा करते थे कि मै यह याद दिला दूं कि मुझे यह कहने का हक है कि हम ही हिंदुस्तान में एक राजनीतिक पार्टी हैं जिन्होंने अपनी सरकार की भी निंदा की थी और सिर्फ निंदा ही नहीं की बल्कि एक मायने में उसको इतना तंग किया कि उसे हट जाना पडा़।

प्रदेश महासचिव डॉ0 राजेश पराशर और युवा वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव लव दत्त ने कहा कि वह जातिवादी के विरोधी थे वह समानता के भाव के साथ बिना भेदभाव के सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे।

समाजवादी पार्टी के नेता अशरफ अब्बासी व लोहिया वाहिनी के सचिव श्रावण शंखधर ने कहा कि आज भी समाजवाद की विचारधारा से अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ पहुँचाया जा सकता है समाजवाद की इस विचारधारा को जन जन तक पहुचाने का कार्य समाजवादी पार्टी द्वारा किया जायेगा।

पार्टी अध्यक्ष सुमित तिवारी ने सभी पदाधिकारियों के साथ शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर कार्तिक शर्मा, चौधरी जी, सलमान, राहुल, पंकज शर्मा, तरुण शर्मा, नितिन यादव, संजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.