सौंग नदी में डूबा युवक, मौत।

रायवाला

सौंग नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गयी है। गोहरीमाफ़ी के ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने खुद अपनी जान की परवाह किए वगैर नदी में कूद पडे़। करीब दो घंटे चले रेस्क्यू अभियान के बाद युवक को पानी से बाहर निकाल कर रायवाला पुलिस के माध्यम से चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्साकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोहरीमाफी के ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गौहरीमाफी स्थित सौंग नदी में देहरादून से तीन लोग नहाने के लिए आए हुए थे। जिनमें से एक युवक नहाते समय गहरे पानी में डूबने लगा। पास ही गांव के कुछ अन्य युवक भी नहा रहे थे। जिन्होने डूब रहे युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते युवक पानी की गहराई में समा गया । मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने घटना सूचना रायवाला पुलिस और ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल को दी। जिसके बाद रोहित नौटियाल अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे । ग्राम प्रधान रोहित ने खुद अपनी जान की परवाह किए वगैर नदी में कूद पड़े और युवक की तलाश करने लगे। करीब दो घंटे तक चलाए गए रेस्क्यू अभियान के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला। वहीं रायवाला पुलिस भी मौके पर पहुंची। मय फोर्स मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष भुवनचंद पुजारी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि गौहरीमाफी स्थित सौंग नदी में एक व्यक्ति डूब गया है। युवक को ऋषिकेश स्थित चिकित्सालय भेजा गया था चित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक की पहचान अजय उनियाल उर्फ सोनू पुत्र चंद्रशेखर उनियाल निवासी चख्खू मोहल्ला देहरादून के रूप में हुई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.