स्वामी रामदेव ने जोशीमठ के पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री

स्वामी रामदेव ने जोशीमठ के पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री,राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा राहुल गांधी यात्रा निकालकर कर रहे हैं पुरुषार्थ और खोई हुई राजनीति जमीन कर रहे तलाश,राहुल गांधी को गलत बयानों से बचना चाहिए

हरिद्वार

चमोली जिले के जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव के कारण सैकड़ों की संख्या में बेघर हुए लोगों को हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ ने पीड़ित लोगों के लिए दिव्य योग मंदिर से स्वामी रामदेव ने हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री के ट्रकों को जोशीमठ के लिए रवाना किया। राहत सामग्री का वितरण पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण द्वारा किया जाएगा। स्वामी रामदेव ने कहा पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी।

जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव और मकानों में दरार आने से सैकड़ों की संख्या में लोग बेघर हो गए वहीं प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जा रहा है। दुख की घड़ी में सबसे पहले लोगों को राहत देने का काम करने वाली पतंजलि योगपीठ एक बार फिर से जोशीमठ के लिए राहत सामग्री रवाना की गयी है। जिसने 2,000 गर्म कंबल जैकेट और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी हुई चीजें आटा दाल तेल सभी अन्य चीजों से भरे दो ट्रक योग गुरु स्वामी रामदेव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए हैं। साथ ही बुधवार की सुबह पतंजलि योग पीठ के महामंत्री आचार्य बालकिशन द्वारा पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री मुहैया कराई जाएगी। योग गुरु स्वामी रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा पतंजलि योगपीठ उत्तराखंड की एक बहुत ही संवेदनशील संस्था है। पतंजलि ने लगभग 30 वर्षों से अपनी सेवा साधना की है। लोगों के जीने की जो तकलीफ हैं। उनको हम बांट सके और कम कर सके जो भी हमसे बन पाएगा हम कोशिश करेंगे कि हम उनके दुख दर्द को बांट सकें। साथ ही जोशीमठ के लोगों के लिए क्या करना चाहिए इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निरंतर नजर बनाए रखी हुई है। और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री उसके लिए पूरे प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस द्वारा देशभर में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी इतनी ठंड में भी एक ही टीशर्ट में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। उसको लेकर योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा टी शर्ट के नीचे इनर है। इतने ज्यादा कपड़े पहनने की क्या जरूरत है। यह सच है। राहुल गांधी यात्रा करके जहां अपना पुरुषार्थ कर रहे हैं। और अपनी खोई हुई राजनीति जमीन हासिल करने के लिए चेष्टा करना यह सब का लोकतांत्रिक अधिकार है। साथ ही राहुल गांधी द्वारा भारत तपस्वीयों का देश है। ना कि पुजारियों का इसको लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा ऐसे बयान राहुल गांधी को नहीं देने चाहिए। और वह अपनी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। उसी पर ध्यान देना चाहिए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.