हरिद्वार
हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने आज हरिद्वार स्थित प्रेम नगर आश्रम में जनता दरबार लगाकर लोगो की शिकायतों को सुना और अधिकारियो को सभी शिकायतों के तत्काल निस्तारण के निर्देश भी दिए। हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में आयोजित जनता दरबार में जिलेभर से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर आए हुए थे। प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने लोगो की शिकायतों को सुना जिनमे कई शिकायतों में तो अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली। मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। इसके साथ ही जनता दरबार में कई अधिकारी नदारद भी नजर आए। जनता दरबार में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियो पर सख्त कार्रवाई की बात भी मंत्री सतपाल महाराज ने कही है। वही जनता दरबार मैं अपनी समस्याओं को लेकर आए फरियादियों का कहना है हमने अपनी सभी समस्याएं प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज के सामने रखी और हमारी समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द करने की अधिकारियों को निर्देश भी दिए और हमें पूरा विश्वास है कि हमारी समस्या का जल्द ही निस्तारण भी हो जाएगा
Sound bite
सतपाल महाराज, प्रभारी मंत्री, हरिद्वार
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.