हरिद्वार पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए खोये हुए 252 मोबाइल स्वामियों को लौटाए,पीड़ितों ने कहा धन्यवाद उत्तराखंड पुलिस हरिद्वार
विगत तीन माह में जनपद हरिद्वार के विभिन्न थानों में आमजन के खोए मोबाईल फोनों के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उक्त मोबाइल फोनों को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। हरिद्वार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करी और इस अवधि में खोए करीब 252 मोबाइल फोन बरामद किए। खोए हुए मोबाईल फोन के मालिक को जब एसएसपी द्वारा फोन दिए गए तो सभी के चहरे खुशी से खिल उठे साथ ही पुलिस का भी धन्यवाद किया।
आज के युग में मोबाइल एक महत्वपूर्ण गैजेट है। जिसका समय से मिल जाना राहत देता है। अपने खोये मोबाईल फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान लोट आई। जब उनके पास उत्तराखंड पुलिस से सूचना गयी कि आपका खोया हुआ मोबाइल मिल गया है। जानकारी देते हुए हरिद्वार एसएसपी ने बताया भारत के विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर तीन माह में खोए हुए 252 मोबाइल फ़ोन बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिनकी कीमत करीब 43 लाख रूपये की है। वहीं अब तक साइबर क्राईम सेल टीम ने विगत 6 माह में करीब 1 करोड़ 06 लाख कीमत के कुल 637 मोबाइल फोन बरामद कर सकुशल मोबाइल स्वामियों को लौटाए जा चुके हैं
हरिद्वार में खोए हुए मोबाईल फोन मिलने की उम्मीद छोड़ चुके हरिद्वार पुलिस ने पीड़ितों के चहरे पर खुशी लाते हुए मोबाईल स्वामियों को उनके मोबाईल फोन वापस किए है। अपने फोनो को वापस पाकर पीड़ितों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा साथ ही सभी लोगो ने हरिद्वार पुलिस को धन्यवाद करते हुए कहा हमने फोन मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन आज पुलिस द्वारा हमारे मोबाईल फोन वापस लोटाए गए। हमारे पास शब्द नही है। बस हम उत्तराखंड पुलिस को धन्यवाद करना चाहते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.