54 पव्वे देशी शराब के साथ 1 महिला शराब तस्कर गिरफ्तार आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत

54 पव्वे देशी शराब के साथ 1 महिला शराब तस्कर गिरफ्तार आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शराब माफिया के विरुद्ध ज्वालापुर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई जारी

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में (अवैध शराब/स्मैक/चरस/ गांजा आदि) तस्करी करने वाले अभि0गणो के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा उपरोक्त आदेश के अनुपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के संबंध में अवगत कराया गया। आज थाना क्षेत्रांतर्गत गठित टीमों द्वारा कार्रवाई करते हुए 01 शराब तस्कर शीला पत्नी जनेश्वर निवासी ग्राम फेरुपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार को 54 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का के साथ तहसील रोड निकट कुमार धर्मशाला के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 348/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।