अवैध शराब समेत 6 दबोचे

अवैध शराब समेत 6 दबोचे
हरिद्वार, 9 दिसम्बर। नगर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाते हुए अवैध रूप से शराब बेच रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर देशी शराब के 197 टैट्रा पैक बरामद किए हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सोमवार की रात छापेमारी कर अवैध रूप से शराब के धंधे में संलिप्त 6 आरोपितों को अवैध देशी शराब के साथ अलग-अलग स्थानो से दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मे दर्ज किए गए हैं। पुलिस टीम में हेडकांस्टेबल प्रदीप पंवार, कांस्टेबल आनन्द तोमर, हरीश रतूड़ी, अमित भट्ट, राहुल धनिक, रमेश चौहान शामिल रहे।